देवभूमि में बढ़ा CYBER CRIME का जाल, जानें 2019 के आंकड़े - उत्तराखंड में अपराध
देवभूमि उत्तराखंड अपनी शांत फिजा के लिए जानी जाती है. लेकिन विगत वर्षों से प्रदेश में लगातार अपराधों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. वहीं बढ़ते अपराधों को रोकना पुलिस के लिए चुनौती बनते जा रहा हैं. इसकी तस्दीक आंकड़े कर रहे हैं. साल दर साल अपराध घटने की बजाय बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर कब साइबर क्राइम से प्रदेश मुक्त होगा?