VIDEO: हरिद्वार की गली में मगरमच्छ को घूमता देख लोगों के उड़े होश - हरिद्वार न्यूज
हरिद्वार के रिहायशी इलाके में मंगलवार रात को मगरमच्छ दिखने से हड़कंप मच गया. लोगों ने तत्काल मामले की जानकारी वन विभाग को दी. इसके बाद वन विभाग की टीम मौके पहुंची और मगरमच्छ का रेस्क्यू किया. मामला ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के राजलोक कॉलोनी का है. यहां रात को करीब 10 बजे मगरमच्छ दिखा था. हरिद्वार डीएफओ नीरज कुमार का कहना है कि राजलोक कॉलोनी में रात को करीब 10 बजे मगरमच्छ देखे जाने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. टीम ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को रेस्क्यू किया. इसके बाद मगरमच्छ को गंगा में छोड़ दिया गया. मगरमच्छ ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है. डीएफओ नीरज कुमार ने बताया कि बारिश में गंगा का पानी लो लाइन एरिया में आ जाता है. इससे मगरमच्छ रिहायशी इलाके में आ जाते हैं. जिनके घर के आसपास तलाब या फिर कोई ऐसी जगह है, जहां पानी भरता है, उन्हें विशेष निगरानी रखनी चाहिए.
Last Updated : Sep 1, 2021, 4:22 PM IST