कोरोना से उत्तराखंड का पर्यटन ग्राफ सबसे निचले स्तर पर, मुसीबत में पर्यटन कारोबारी
उत्तराखंड में तमाम ऐसे पर्यटन स्थल हैं, जहां रोजाना हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. पर्यटकों के कारण ही उत्तराखंड के कई पर्यटन कारोबारियों का व्यवसाय भी चलता है. लेकिन 2020 में आई वैश्विक महामारी कोरोना से उत्तराखंड के पर्यटन की स्थिति पूरी तरह बदल गई है. संक्रमण से बचाव के लिए लागू लॉकडाउन के चलते पर्यटन गतिविधियों पर ब्रेक लग चुका है.