भूख-धूप-प्यास सब अच्छी है साहब...
देश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में हर बीतते दिन के साथ प्रवासी मजदूरों की घर वापसी का सिलसिला जारी है. देश के हर कोने-कोने से प्रवासी वापस अपने घरों की और लौट रहे हैं, जिसमें उन्हें बड़ी जद्दोजहद करनी पड़ रही है. मगर घर वापसी की खुशी ने इनकी तमाम परेशानियों और चिंताओं को मानों छू कर दिया है. राजधानी देहरादून से बिहार लौट रहे ऐसे ही कुछ प्रवासी मजदूरों से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. जिसमें इन मजदूरों ने कहा 'अब हमें घर जाना है, जिसके कारण भूख-प्यास और चटक धूप भी अब हमें परेशान नहीं करती है. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि घर वापसी इन मजदूरों के लिए कितनी अहमियत रखती है.