दिल्ली देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस में लगी आग, देखें ग्राउंड रिपोर्ट - दिल्ली देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस में लगी आग
हरिद्वार से देहरादून जा रही शताब्दी एक्सप्रेस में अचानक आग लग गई. आग की वजह से एक एसी कोच जलकर राख हो गया है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक आग लगने की वजह से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. घटना में जानकारी सामने आ रही है कि ट्रेन की एस्कॉर्ट में तैनात आरपीएफ जवानों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. वहीं, इस घटना में जबलपुर से देहरादून में तीरंदाजी जूनियर नेशनल चैंपियनशिप खेलने आ रहे खिलाड़ियों की 25 से 30 लाख का किट और डाक्यूमेंट्स सहित अन्य सामान जल गए.