जब 'जय श्रीराम' के नारों से गूंज उठा केदारनाथ, देखें वीडियो - केदारनाथ में बर्फबारी
प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट विधि-विधान के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी इस पल के साक्षी बने. केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने से पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और सीएम त्रिवेंद्र सांध्य आरती में शामिल हुए. इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत एक अलग ही अंदाज में नजर आए. धीर-गंभीर रहने वाले सीएम त्रिवेंद्र शिव भक्ति में इतने रम गए कि धाम में ही थिरकने लगे.