गोविंदघाट में आसमान से बरसी 'आफत', रोकी गई बदरीनाथ यात्रा - cloud burst in Govind Ghat
सिखों के पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब यात्रा के मुख्य द्वार गोविंद घाट में सुबह 5 बजे भारी बारिश के कारण बादल फटने से भारी तबाही हुई है. पार्किंग में खड़े तीर्थयात्रियों के एक दर्जन से अधिक वाहन मलबे में दबे हुए हैं. एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन लगातार रेस्क्यू कार्य में जुटा है. जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया,पुलिस अधीक्षक यशवंत चौहान व एसडीएम जोशीमठ ने गोविंदघाट पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.