राजा महेंद्र प्रताप के नाम पर हो एएमयू सिटी स्कूल का नाम - एएमयू सिटी स्कूल के नाम बदलने की मांग
अगर सब कुछ ठीक रहा तो अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का सिटी स्कूल भविष्य में राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम से जाना जाएगा. दरअसल, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को करीब ढाई एकड़ जमीन राजा महेंद्र प्रताप ने वर्ष 1929 में लीज पर दी थी. अब राजा महेंद्र प्रताप के वंशजों ने एएमयू प्रशासन से यह मांग की है कि अगर एएमयू सिटी स्कूल की जमीन को वह चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें इस स्कूल का नाम बदलना होगा.