विलुप्ति की कगार पर सलधार का तप्त कुंड - विलुप्ति की कगार पर सलधार गर्म पानी का कुंड
जोशीमठ-मलारी हाईवे पर सलधार का तप्त कुंड कुंड अब विलुप्ति की कगार पर पहुंच गया है. इस समय यहां पर बहुत कम गर्म पानी रह गया है. यदि इसके संरक्षण के लिए कोई ठोस पहल नहीं किया गया तो आने वाले समय में यह सिर्फ किस्से कहानियों तक में सिमट कर रह जाएगा. जोशीमठ से मलारी बॉर्डर रोड पर 18 किलोमीटर की दूरी पर सलधार गर्म कुंड प्रकृति की देन है. इस प्राकृतिक स्त्रोत से हर मौसम में गर्म पानी मिलता रहता है. इस गर्म कुंड को देखने के लिए बड़ी दूर से सौलानी आते हैं.