चमोली एवलॉन्च: वीडियो में देखें सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन
उत्तराखंड के चमोली में 23 अप्रैल को हिमस्खलन के बाद से बचाव कार्य अब तक जारी है. हादसे में बीआरओ की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि 'घटनास्थल पर बीआरओ के लेबर कैंप 402 लोग थे. जिनमें 10 लोगों की मौत हो चुकी है और घटना में 8 लोग लापता हैं. जिनकी तलाश के लिए राहत बचाव युद्धस्तर पर चल रहा है. घटना में 384 लोगों को बचाया गया है'. घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. जिसमें सेना के जवान राहत बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. वहीं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सेना के जवान बर्फ के अंदर फंसे मजदूरों को किस तरह से बचाने में जुटे हुए हैं.
Last Updated : Apr 24, 2021, 8:11 PM IST