बेलगढ़ नाले में तिनके की तरह बही कार, दो लोगों की बमुश्किल बची जान - नाले में बही कार
रामनगर के हल्द्वानी-रामनगर मार्ग पर गूलरसिद्ध मंदिर के पास कुछ लोग कार को लेकर उफनते बेलगढ़ नाले को पार करने लगे. तभी कार नाले में बह गई. जिससे कार के अंदर बैठे लोगों में चीख पुकार मच गई. गनीमत रही कि नाले पर लगे पाइप की वजह से कार अटक गई और जिसकी वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया. स्थानीय लोगों ने कार में सवार दो युवकों को बमुश्किल रेस्क्यू कर बाहर निकाला. वहीं, क्यारी गांव के चंबल नाले में फॉर्च्यूनर कार बहने लगी. कार सवार सभी लोगों किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई.