श्रीनगर में दुकान में घुसी बेकाबू कार, बाल बाल बची लोगों की जान - श्रीनगर ताजा खबर
श्रीनगर के श्रीकोट में एक तेज रफ्तार कार सीधे दुकान में जा घुसी. गनीमत रही कि कार की चपेट में कोई नहीं आया. जिससे बड़ा होने से हादसा टल गया. जबकि, दुकान में खड़े लोगों ने जैसे तैसे जान बचाई. बताया जा रहा है कि कार चालक को नींद की झपकी आ गई थी. जिसकी वजह से ये हादसा हुआ. घटना में स्थानीय लोगों को हल्की फुल्की चोटें आई है. जिन्हें इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. कार चालक देहरादून से चमोली की तरफ जा रहा था. घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.