रुद्रप्रयाग में पहाड़ी से टकराकर कार में लगी भीषण आग, बाल-बाल बची दो लोगों की जान - घोलतीर में कार में लगी आग
ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर घोलतीर के पास एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर पहाड़ी से जा टकराई. जिससे कार में भीषण आग लग गई. हादसे में दो लोग घायल हो गए. जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से कार से सुरक्षित बाहर निकाला गया. साथ ही उन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है. घटना के करीब 15 मिनट बाद फायर सर्विस की टीम भी मौके पर पहुंची और वाहन में लगी आग को बुझाया. वहीं, हादसे का कारण वाहन में अचानक आई तकनीकी खराबी बताई जा रही है.