पंचायत चुनाव में जीत का दम भर रहे प्रत्याशी, 28 को दिए जाएंगे चुनाव चिन्ह - बागेश्वर पंचायत चुनाव
पहाड़ों में पंचायती चुनावी बिगुल फूंकने के बाद बागेश्वर जिले के ग्रामों में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. हर उम्मीदवार अपनी जीत का दावा कर रहा है. जिले में कुल तीन ब्लॉक हैं. जिनमें 19 जिला पंचायत सीटों पर चुनाव होना है. ढोल-नगाड़ों के साथ समर्थक नामांकन करने पहुंच रहे हैं.