प्रदेश में लगभग 17 हजार बच्चे कुपोषण के शिकार, जागरुकता के लिए चलाया जा रहा अभियान - कुपोषण के खिलाफ अभियान हरिद्वार
सरकार द्वारा कुपोषण के खिलाफ अभियान की शुरुआत 2018 में की गई थी. लेकिन आज भी बड़ी संख्या में उत्तराखंड राज्य में बच्चे कुपोषण का शिकार हैं. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय अब एक बार फिर कुपोषण मुक्त प्रदेश के लिए प्रयास तेज करता दिख रहा है. जिसके चलते आज हरिद्वार में कुपोषण से जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया.