कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने जिम में बहाया पसीना, उठाए डम्बल
उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद हरिद्वार के राजा गार्डन में टाइटेनियम फिटनेस यूनिसेक्स जिम का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने युवाओं के बीच डम्बल उठाये. उनके डम्बल उठाने के तरीके से वहां मौजूद युवा उनके फैन हो गये. राजा गार्डन में टाइटेनियम फिटनेस यूनिसेक्स जिम का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने इसका निरीक्षण भी किया. इस दौरान वहां रखे डम्बल को देख वे खुद को नहीं रोक सके. जिसके बाद क्या था उन्होंने बिना देर किये युवाओं के बीच में ही डम्बल उठा लिये. इस दौरान उन्होंने युवाओं को स्वस्थ्य रहने के टिप्स भी दिए.
Last Updated : Jul 14, 2021, 8:16 PM IST