यादों में प्रकाश पंतः घृणा-द्वेष-प्रतिस्पर्धा से परे रहकर खुद को साबित किया अजातशत्रु - कैबिनेट मिनिस्टर प्रकाश पंत की बेटी नमिता पंत
प्रकाश पंत.... एक ऐसा नाम जो हर किसी के जहन में जज्जबातों की तरह बसता है.... उनकी बेदाग छवि और कार्यकुशलता उन्हें अजेय बनाती है. लेकिन प्रदेश की राजनीति में कभी न हारने वाला ये चेहरा इस बार मौत से जिंदगी की जंग हार कर सबसे दूर चला गया. सादगी पसंद जीवन... ईमानदार और बेदाग छवि... यही पहचान थी प्रदेश के वित्त मंत्री प्रकाश पंत की. कैंसर जैसी घातक बिमारी से जंग लड़ते-लड़ते पंत जिंदगी की जंग हार गये...