बिना लाव-लश्कर, बाइक पर सवार होकर मंत्री ने आपदाग्रस्त इलाकों का किया दौरा
उत्तराखंड में यूं तो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लेकर मुख्यमंत्री धामी तक प्रभावित क्षेत्रों के दौरे में जुटे हुए हैं. लेकिन बिशन सिंह चुफाल ने जो गंभीरता प्रभावितों को लेकर दिखाई है. वह चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल, बिशन सिंह चुफाल ने हवाई दौरा या लाव लश्कर के साथ प्रभावितों के बीच जाने के बजाए मोटरसाइकिल से ही प्रभावित क्षेत्रों में जाने का फैसला लिया. इसकी एक बड़ी वजह यह भी है कि पिथौरागढ़ जिले में आसमानी आफत के कारण न केवल लोगों के घरों को नुकसान हुआ है. बल्कि कई जगहों पर संपर्क मार्ग और मुख्य सड़कें भी ध्वस्त हो गई हैं. इन्हीं चीजों को देखते हुए कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने फौरन मोटरसाइकिल पर सवार होकर प्रभावित क्षेत्र में जाने का निर्णय लिया. वहीं, उन्होंने तमाम जगहों पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया और पेयजल, संपर्क मार्ग और संचार व्यवस्थाओं को फौरन दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए.