मनेरी झील में बोटिंग का मजा - मनेरी झील में नौकायन
करीब एक किमी लंबी मनेरी झील में दम तोड़ती नौकायन की संभावनाओं को जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग ने एक बार फिर से जीवित कर दिया है. इसी कड़ी में मनेरी झील में बोटिंग का आगाज हो गया है. सीमांत क्षेत्र विकास योजना के तहत मनेरी झील में जिले की युवतियों को बोटिंग का प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार से जोड़ा जाएगा. जिससे पर्यटन के क्षेत्र में युवतियों के लिए भी रोजगार के नए आयाम मिल सकें.