बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति 16 को लगाएगी प्रत्याशी के नाम पर मुहर, राज्य चुनाव समिति ने तैयारी की रिपोर्ट - बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति
उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर 11 अप्रैल को मतदान होना है. जिसके लिए 18 मार्च को अधिसूचना जारी की जाएगी. ऐेसे में बीजेपी का पूरा फोकस प्रत्याशी चयन पर लगाया हुआ है. पार्टी के पास लोकसभा टिकट को लेकर जो आवेदन आए हैं प्रदेश नेतृत्व उन पर मंथन करने में लगा हुआ है. फाइनल नामों की लिस्ट केंद्रीय चुनाव समिति को भेजी जाएगी. केंद्रीय चुनाव समिति ही 16 से 18 मार्च के बीच पांचों सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगी.