इस गांव के ग्रामीणों के दु:खों का निवारण करते हैं भूत देवता, पढ़े रोचक गाथा - देहरादून न्यूज
देवभूमि उत्तराखंड में कभी देवों की अलौकिक गाथा तो कभी परियों की कहानियां लोगों को रोमांचित करती हैं. जो अतीत से ही स्थानीय लोगों के किस्से कहानियों में सुनीं जा सकती हैं. लेकिन आज हम आपको ऐसी ही कहानी से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिस पर यकीन करना आसान नहीं है. जी हां फिल्मों, कहानियों और टीवी सीरियलों में आपने भूतों की कहानियां तो खूब सुनीं और देखी होंगी, जिन्हें देखकर लोगों की रूह कांप जाती है. जौनसार बाबर क्षेत्र के सिंगौर गांव मे भूत देवता का मंदिर है, जहां भूत देवता को एक शीला के रूप में पूजा जाता है. जहां साल भर पूजा होती रहती है. स्थानीय निवासी अर्जुन सिंह का कहना है कि बुजुर्गों द्वारा उन्हें बताया गया कि एक समय क्षेत्र में भारी बरसात होने से सिंगौर गांव के पास से गाड- गदेरे उफान पर थे.