बोले भगत दा- राहुल, सोनिया गांधी और रॉबर्ट वाड्रा को भेजेंगे जेल - टिहरी खबर उत्तराखंड समाचार
टिहरीः उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव चरम पर है. चुनाव होने में कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में राजनीतिक दल जोर-शोर से प्रचार-प्रसार में जुटे हैं. इसी क्रम में बीजपी के स्टार प्रचारक भगत सिंह कोश्यारी चंबा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनने पर कांग्रेस के राहुल, सोनिया गांधी, रॉबर्ट वाड्रा समेत कई नेता जेल में होंगे. साथ ही कहा कि उन पर पहले से ही कई मुकदमे चल रहे हैं.