उत्तराखंड के इस जंगल में जंगली जानवरों के 'सुरक्षा गार्ड' हैं ये कुत्ते, बाघों की भी करते हैं हिफाजत - उत्तराखंड वन विभाग न्यूज
देहरादून: जंगल में बाघों की हुकूमत चलती है, लेकिन, अगर इन बाघों की हिफाजत कुत्ते करें, तो आप क्या कहेंगे? आपको यह बात सुनने में भले ही थोड़ी अटपटी लगे, लेकिन, यह बात सोलह आने सच है. उत्तराखंड के घने जंगलों में एक ऐसी भी जगह है. जहां पर जंगलों में रह रहे खूंखार बाघों की सुरक्षा, कर्मचारियों के साथ-साथ कुत्ते भी कर रहे हैं. यह कुत्ते इतने खतरनाक है कि अगर कोई भी शिकारी, बाघों का शिकार करने की सोचता भी है तो उससे पहले उस पर हमला कर देते हैं. आखिरकार क्या है इन कुत्तों की खासियत और उनके रहते बाघों की सुरक्षा कवच की कहानी? देखिये ईटीवी भारत की स्पेशल रिपोर्ट...
Last Updated : Jun 30, 2020, 6:19 PM IST