ज्योति और नीरजा ने गाया इतना सुंदर भजन कि CM ने किया रीट्वीट, आप भी सुनिए - Dev Bhoomi devotional hymns
देवभूमि उत्तराखंड में असंख्य देवालय हैं तो उनकी महिमा भी उसी श्रद्धा से गाई जाती है. ज्योति और नीरजा ने उत्तराखंड के मंदिरों और उनमें विराजमान ईश्वरों का स्तुति गान इतना सुमधुर किया है कि आप भी सुनेंगे तो भक्ति रस में डूब जाएंगे. सीएम तीरथ रावत ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर द्वय गायिकाओं की तारीफ करते हुए वीडियो ट्वीट किया है.