गुप्ता बंधुओं की रॉयल शादी में पहुंचे योग गुरू बाबा रामदेव, स्टार नाइट में की शिरकत - रामदेव बाबा पहुंचे गुप्ता बंधुओं की शादी में
चमोली: गुप्ता परिवार के बेटों की शाही शादी को लेकर औली को दुल्हन की तरह सजाया गया है. रंग बिरंगी लाइटों से सजाई गयी औली का नजारा देखते ही बन रहा है. एक तरफ जहां गुप्ता परिवार के बेटों की शादी के रिसेप्शन को लेकर बाहुबली के सेट की तरह स्टेज को सजाया गया है. वहीं शादी के पंडाल भी स्विट्जरलैंड से मंगाये गए 5 करोड़ के फूलों से लकदक हैं.