बिना भक्तों की मौजूदगी के खुलेंगे बाबा केदार के कपाट - Kedarnath latest news
भगवान शिव के 11वें ज्योतिर्लिंग और विश्व प्रसिद्ध भगवान केदारनाथ धाम के कपाट बुधवार को विधि विधान और पूजा अर्चना के बाद खोल दिए जाएंगे. इस दौरान धाम के रावल, पुजारी और कुछ गिने चुने लोग ही मौजूद रहेंगे. ये ऐसा पहला मौका होगा जब बिना श्रद्धालुओं की उपस्थित के केदारधाम के कपाट खोले जाएंगे. कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण गृह मंत्रालय की गाइडलाइन का पालन करते हुए राज्य सरकार ने जिला प्रशासन को निर्देश जारी किए हैं कि धाम के कपाट खोलने की प्रक्रिया को भव्य न बनाया जाए. इसके अलावा गंगोत्री धाम की तरह केदारनाथ में भी पीएम मोदी के नाम से सबसे पहले पूजा की जाएगी.