गजबः बाइक के इंजन से बना डाली जीप, आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर कर की तारीफ - जीप का वीडियो वायरल
आपने आज तक कई वाहनों को देखा होगा, लेकिन आज एक ऐसी गाड़ी से रूबरू कराने जा रहे हैं. जो बाइक के इंजन से बनी है. जी हां, कुछ युवाओं ने बाइक के इंजन से जीप बना डाली. इतना ही नहीं जीप के तैयार हो जाने के बाद इस जीप में लोग सवारी करते नजर आ रहे हैं. 'महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप' के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी खुद इस जीप के वीडियो को शेयर किया है.