अमित शाह ने CM धामी की पीठ थपथपाई, कहा- फिर मिलेगा देवभूमि का आशीर्वाद - अमित शाह गुरुवार को गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण
देहरादून: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया. इस दौरान अमित शाह ने सीएम की पीठ भी थपथपाई और कहा कि धामी के नेतृत्व में अच्छा काम हुआ है. अमित शाह ने कहा कि केंद्र के निर्देश के बाद राज्य सरकार ने जिस तरह काम किया है, वह सही मायने में काबिल-ए-तारीफ है. अमित शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य में अच्छा काम कर रहे हैं और उनकी सूझबूझ से ही बहुत बड़ा नुकसान होने से बचा है. अमित शाह ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री और उनकी टीम बेहतर काम कर रही है. उनके कामों को देख कर ही आने वाले चुनावों में उत्तराखंड की जनता एक बार फिर से बीजेपी को आशीर्वाद देगी.
Last Updated : Oct 21, 2021, 7:18 PM IST