कोरोना के बाद अब मौसमी बीमारियों का 'अटैक' - मौसमी बीमारियों पर वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. केपी जोशी
कोरोना महामारी के चलते एक तरफ जहां पहले से ही लोग दहशत में जीने को मजबूर हैं, वहीं अब बढ़ती गर्मी के साथ मौसमी बीमारियों ने भी पैर पसारने शुरू कर दिये हैं. सर्दी-खांसी, बुखार के साथ ही डेंगू और मलेरियां की आहट लोगों को डराने लगी है. बीते सालों के आंकड़ों की करें तो पिछले साल प्रदेश में डेंगू के कुल 8620 मामले सामने आए थे. जिसमें 5000 से ज्यादा मामले केवल देहरादून जिले में दर्ज किये गये थे. इसके अलावा नैनीताल में भी 2500 से ज्यादा डेंगू के मामले सामने आये थे