'संवेदनशील' सांसद ने देर रात सुनी पीड़ित की गुहार - अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सांसद अजय टम्टा
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोनकाल में प्रदेश के जनप्रतिनिधि, सांसद, विधायक जनता के प्रति कितने संवेदनशील हैं. ये जानने के लिए ईटीवी भारत ने एक रियलिटी टेस्ट की शुरुआत की है. इसमें इस मुश्किल वक्त में जनप्रतिनिधियों का जनता से कितना जुड़ाव है ये जानने के लिए हमने कई सांसदों से बात की. इस कड़ी की शुरुआत हमने टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह से की थी. उन्होंने इस मुश्किल दौर में संवेदनहीनता दिखाते हुए जनता को उसी के हाल पर छोड़ दिया था. इसके बाद अब हमने अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सांसद अजय टम्टा को परखने की कोशिश की. हमने सांसद अजय टम्टा से अपनी परेशानी बताकर बात की. मदद की गुहार लगाई. इस पर सांसद जी ने क्या कहा और किस तरह से मदद करने हुए जनता से अपना जुड़ाव दिखाया आइये जानते हैं.