झारखंड के हजारीबाग में देखा गया 'एलियन', वीडियो देख हो जाएंगे हैरान - उत्तराखंड में भूत देखा गया
झारखंड के हजारीबाग के कटकमसांडी चतरा रोड पर अजीबो-गरीब आकृति सड़क पर देखे जाने का दावा किया जा रहा है. छड़वा डैम पुल पर यह आकृति दिखी है. स्थानीय लोगों का दावा है कि यह एलियन है, कोई कह रहा है यह भूत है, तो कुछ लोगों का कहना है कि वह इंसान है. रात होने के कारण वीडियो में स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा है, लेकिन आकृति का लंबे लंबे हाथ और लंबे लंबे पैर है. आमतौर पर इस तहर की आकृति इंसानों की नहीं होती है. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.