संसद में गूंजा जामरानी बांध परियोजना मुद्दा, MP अजय भट्ट ने नेशनल प्रोजेक्ट में शामिल करने की रखी मांग - Dehradun News
कुमाऊं भाबर की लाइफ लाइन के तौर पर जाने जाने वाले जमरानी बांध परियोजना का मुद्दा बुधवार को लोकसभा में सुनाई दिया. नैनीताल-उधमसिंह नगर सांसद अजय भट्ट ने लोकसभा में परियोजना को राष्ट्रीय प्रोजेक्ट में शामिल करने को लेकर सदन में ये मुद्दा उठाया. हालांकि केंद्रीय जल आयोग से मंजूरी के बाद परियोजना का रास्ता साफ हो चुका है लेकिन बजट की समस्याओं के चलते आज भी इस परियोजना पर काम नहीं हो पाया है. बता दें कि जामरानी परियोजना से 14 मेगावाट विद्युत उत्पादन किया जाएगा. इस बांध के बनने से सबसे ज्यादा फायदा कुमाऊं के भाबर क्षेक्ष के लोगों को मिलेगा.