विकास की 'रोशनी' से महरूम देहरादून की ये बस्ती - Dehraduns Adhoiwala Basti update Latest News
ये देहरादून की बदहाल अधोइवाला बस्ती है. यहां की शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए सरकार के दरवाजे बंद हैं,. जिसका खामियाजा सुमित्रा, अशोक, गोपीराम, भारत सिंह जैसे बाशिदों को भुगतना पड़ रहा है. ये तो महज गिनती भर के लोग हैं, यहां कई ऐसे परिवार हैं जिन्हें 2 वक्त के खाने के लिए अपने घर का सामान बेचना पड़ता है. अधोइवाला बस्ती में दुख, दर्द में दिन काट रहे हर परिवार की अपनी ही अलग कहानी है