राजधानी में 'झुलसाने वाली बोतल' का रियलिटी चैक - acid in Dehradun
एसिड बिक्री के रियलिटी चेक के लिए सबसे पहले हमने राजधानी के सबसे पॉश इलाके का रुख किया..यहां हमने धरातलीय हकीकत को टटोलने की कोशिश की. इस हकीकत में जो भी निकलकर सामने आया वो वाकई चौंकाने वाला था. यहां किराने की दुकान पर बड़ी ही आसानी से बेहद कम दरों पर बिना किसी जानकारी को साझा किेये टॉयलेट क्लिनर मिल जाता है जो कि किसी एसिड से कम नहीं है. ऐसा एक, दो नहीं बल्कि कई दुकानों में हुआ. आप भी देखिए एसिड बिक्री की ये हकीकत...