हरिद्वार की आदिशा ग्रोवर ने जीता 'वीर गाथा' प्रोजेक्ट, 8 लाख छात्रों को पछाड़ बनीं विनर - हरिद्वार ताजा समाचार टुडे
केंद्र सरकार के वीर गाथा प्रोजेक्ट में हरिद्वार के आचार्य कुलम पतंजलि में पढ़ने वाली 11वीं क्लास की छात्रा आदिशा ग्रोवर ने सातवां स्थान हासिल किया है. आदिशा ग्रोवर को पेटिंग में ये पुरस्कार मिला है. आदिशा ग्रोवर को रक्षा मंत्रालय की तरफ से 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर सम्मानित किया जाएगा. वीर गाथा प्रोजेक्ट में करीब आठ लाख से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया था, जिसमें से आदिशा ग्रोवर सातवें नंबर पर रही.
Last Updated : Jan 18, 2022, 1:13 PM IST