टिहरी में उद्घाटन से पहले धंसी 86 करोड़ की सड़क, देखिए वीडियो - 86 crore road broken
उत्तराखंड में सड़कों का निर्माण कितनी लापरवाही से हो रहा है इसका उदाहरण टिहरी में देखने को मिला है. यहां ऑस्ट्रेलियन तकनीक से बनी 86 करोड़ रुपए की सड़क एक बारिश नहीं झेल पाई. चंबा टनल से जुड़ी सड़क पूरे एक किलोमीटर तक टूट गई है. सड़क बनाने वाली भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी पर लोग गंभीर आरोप लगा रहे हैं.