जान जोखिम में डालकर युवक लगा रहा 'मौत की छलांग', देखिए वीडियो
मौज-मस्ती के चक्कर में आजकल युवा अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. ऐसा ही दृश्य उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे से सटे मनेरी के समीप सिलकुरा गाड़ (छोटी नदी) से सामने आया है. जहां एक युवक करीब 50 से 60 फीट की ऊंचाई से नदी में छलांग लगा रहा है. ऐसे में इस युवक की जान भी जा सकती है.