रामनगर में उफनते नाले में घंटों फंसी रही बस, देखें वीडियो - यात्रियों से भरी बस नदी में फंसी
रामनगर: उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश की वजह से नदी और नाले उफान पर हैं. रामनगर में बस ड्राइवर की लापरवाही से यात्रियों की जान हलक में अटकी रही. देर रात से हो रही लगातार बारिश से रामनगर नेशनल हाईवे-309 पर पड़ने वाला नाला उफान पर आ गया. जिसकी वजह से आवागमन ठप हो गया. लेकिन बस ड्राइवर ने लापरवाही दिखाते हुए उफनते नाले के बीच बस को पार कराना चाहा. लेकिन, बस के नाले में फंसते ही यात्रियों की सांसें अटक गईं. ड्राइवर की लापरवाही देख बस में बैठे यात्री सकते में आ गए.
TAGGED:
VIDEO