कमल शर्मा की तस्वीरों में जिंदा है 9/11 का आतंकी हमला, देखें VIDEO - Kamal Sharmas photo exhibition in Dehradun
भारत से करीब 14 हजार किलोमीटर दूर अमेरिका पर जब 9/11 आतंकी हमला हुआ था तब हम लोगों ने टीवी पर वो दृश्य देखे थे. भारत के एक शख्स ने उस भयानक आतंकी हमले को अपनी आंखों से न्यूयॉर्क में देखा था. स्पोर्ट्स फोटोग्राफर कमल शर्मा टेनिस की US ओपन प्रतियोगिता कवर करने अमेरिका गए थे. कमल ने 9/11 आतंकी हमले की तब ली गई तस्वीरों की प्रदर्शनी देहरादून में लगाई है.