त्रिवेंद्र सरकार@3 सालः 'दून के धाकड़' के सवाल और सीएम त्रिवेंद्र के जवाब - विकास के तीन साल
उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सरकार अपने तीन साल का कार्यकाल पूरा करने जा रही है. ऐसे में बीते तीन सालों में सरकार की क्या कुछ उपलब्धियां रहीं इसे लेकर सीएम आज ईटीवी भारत के जरिए जनता से मुखातिब हो रहे हैं. देखिये दून के धाकड़ों के सवालों पर मुख्यमंत्री के जवाब...