जब CM पुष्कर सिंह धामी ने खाई गरमा-गर्म जलेबी, बोले- 'वाह मजा आ गया' - Jalebi love of CM Pushkar Singh Dhami
प्रदेश में चुनावी गहमा गहमी और रैलियों के थका देने वाले माहौल के बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी कूल-कूल नजर आ रहे हैं. इसकी झलक आज झबरेड़ा में देखने को मिली. यहां रबी कृषक महोत्सव में भाग लेने के बाद वापसी में सीएम धामी अचानक एक जलेबी की दुकान पर पहुंचे. गरमा-गरम जलेबी बनता देख सीएम धामी के मुंह में भी पानी आ गया, फिर क्या था. सीएम धामी ने भी दुकान में रुककर जलेबी का आनंद लिया. बता दें चुनावी साल होने के कारण धामी आजकल विधानसभाओं के तूफानी दौरे कर रहे हैं. जिसमें वे विधानसभाओं को विकासकार्यों और योजनाओं की सौगात दे रहे हैं. इसी क्रम में आज सीएम धामी झबरेड़ा विधानसभा में थे, जहां उनका ये अंदाज देखा गया.
Last Updated : Jan 3, 2022, 7:03 PM IST