हरिद्वार जेल में कैदियों ने महाशिवरात्रि पर शिव विवाह का किया मंचन, देखें वीडियो - हरिद्वार कारागार के जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य
देशभर में आज महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया. हरिद्वार के शिव मंदिरों में भी भक्तों का तांता लगा रहा. इसी बीच एक अलग ही नजारा हरिद्वार जिला कारागार में देखने को मिला. जहां कैदियों ने जिला कारागार में महाशिवरात्रि का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया. इतना ही नहीं कैदियों ने भगवान भोलेनाथ का विवाह का मंचन भी किया. साथ ही रंगारंग कार्यक्रम भी कैदियों ने जिला कारागार में पेश किए. हरिद्वार कारागार के जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से कैदियों को अध्यात्म की ओर आकर्षित करना और उनका मनोरंजन करना है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST