उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / videos

हल्‍द्वानी के ग्रामीण इलाके में बाघ के बाद तेंदुए का आतंक, वन कर्मियों के छुड़ाए पसीने

By

Published : Apr 4, 2022, 3:14 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST

हल्द्वानी के ग्रामीण इलाकों में वन्यजीवों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा. फतेहपुर के जंगल में जहां बाघ का आतंक बना हुआ है तो वहीं रामपुर रोड स्थित हरिपुर कुंवर सिंह गांव में तेंदुआ आ धमका है. इससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया. ग्रामीणों की मानें तो तेंदुआ गांव में चहमकदमी करता नजर आ रहा है. जिससे लोग काफी खौफ में हैं. इतना ही नहीं तेंदुआ ने एक व्यक्ति पर भी हमला कर दिया. जिसमें वो मामूली रूप से जख्मी हो गया. गनीमत रही कि उसकी जान बच गई. वहीं, वन विभाग की टीम ने ड्रोन कैमरे से तेंदुआ को ट्रैप कर ट्रेंकुलाइज करने की कोशिश की, लेकिन तेंदुआ भागने में कामयाब रहा. हालांकि, देर शाम कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुआ को पिंजरे में कैद कर लिया गया है. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details