कंटेंट क्रिएट का तरीका युवाओं पर बड़ा भारी, हरिद्वार के दुकानदारों ने जमकर ली क्लास - Uproar at Haridwar Ranipur turn
इन दिनों युवाओं मे सोशल मीडिया का क्रेज बढ़ता जा रहा है. लाइक और कमेंट पाने की होड़ में युवा कुछ भी कर गुजरने से गुरेज नहीं कर रहे हैं. ताजा मामला हरिद्वार के रानीपुर मोड़ का है. यहां सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाते हुए भीख मांगना कुछ युवाओं को भारी पड़ गया. युवाओं की गतिविधि संदिग्ध लगने पर हरिद्वार के स्थानीय लोगों ने उन्हें पकड़ लिया. जिसके बाद मौके पर जमकर हंगामा हुआ. बता दें हरिद्वार के रानीपुर मोड़ के पास दो नाबालिग लड़कियां दुकानों की में भीख मांग रही थी, इसके अलावा दो लड़के भी फटे कपड़े पहन कर अलग-अलग दुकानों में भीख मांग रहे थे. दुकानदारों को उनकी गतिविधि संदिग्ध लगी. उन्होंने रोककर उनसे पूछताछ की. जिसमें संतोषजनक जवाब नहीं मिला. जिसके बाद सभी दुकानदार जमा हो गये. इन लोगों ने खुद को एक एक्टिंग स्कूल का स्टूडेंट बताया. कहा वह सोशल मीडिया के लिए कंटेंट तैयार कर रहे हैं. प्रैक्टिकल करने के लिए आज भीख मांगने के सीन शूट किये जा रहे हैं. मौके पर हंगामा होते देख वीडियो बना रहे लोगों ने माफी मांग कर अपना पीछा छुड़ाया.