Watch: ऋषिकेश में शिव में 'समाहित' हुई गंगा, शांत हुआ वेग, देखिये अद्भुत नजारा - Rishikesh Triveni Ghat
उत्तराखंड में लगातार बारिश हो रही है. जिसके कारण नदियां उफान पर है. बीते दिनों ऋषिकेश में गंगा नदी के उफान पर आने के कारण त्रिवेणी घाट भी जलमग्न हो गया था. ऋषिकेश के नजदीक रामझूला के परमार्थ निकेतन घाट में गंगा नदी में लगाई भगवान शिव मूर्ति भी पानी में डूब गई थी. अब दो दिन बाद गंगा का जलस्तर कम हो गया है. जिसके बाद परमार्थ निकेतन से गंगा तट का अद्भुत दृश्य नजर आ रहा है. यहां बीते दिनों अथाह वेग और भारी जल राशि के साथ प्रवाहित होने वाली मां गंगा आज शांत है. यहां मां गंगा शिव के चऱणों से होती हुई बह रही है. साथ ही भारत का गौरव तिरंगा शान से लहरा रहा है.