आपदाग्रस्त इलाके का दौरा करने पहुंचीं ऋतु खंडूड़ी को महिलाओं ने वापस दौड़ाया, देखें वीडियो - कोटद्वार आपदाग्रस्त क्षेत्र में ऋतु खंडूड़ी
उत्तराखंड में पिछले दो दिन बारिश ने खूब तबाही मचाई. जगह-जगह भूस्खलन, जलभराव और सड़क क्षतिग्रस्त होने से लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ी हैं. यही हाल पौड़ी के कोटद्वार का भी रहा. इसी क्रम में सोमवार को उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष व कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी आपदाग्रस्त लालपानी क्षेत्र का जायजा लेने पहुंची तो उन्हें लोगों को गुस्सा झेलना पड़ा. आपदा प्रभावित महिलाओं ने उन्हें उल्टे पांव वापस लौटा दिया. महिलाओं ने आरोप लगाया कि विधायक ऋतु भूषण खंडूड़ी को जनता से कोई लेना देना नहीं है. वह मात्र आपदा की इस घड़ी में अपनी राजनीति चमका रही हैं. बता दें कि पिछले एक माह से कोटद्वार में भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है, बड़े बड़े पुल टूट चुके हैं, सड़कें टूट चुकी हैं. इससे स्थानीय लोगों का आक्रोश सरकार और प्रशासन के खिलाफ बढ़ता ही जा रहा है.