सोमनाथ मंदिर में महिलाएं संजों रही संस्कृति, हुड़के की थाप पर हुआ झोड़ा, की गई फूलों की रोपाई - Planting of flowers in Somnath Mahadev Temple
सोमेश्वर के सोमनाथ महादेव मंदिर में सोमवार को क्षेत्र के कई गांवों की महिलाओं ने परंपरागत तरीके से हुड़के की थाप पर फूलों की रोपाई की. इससे पूर्व मन्दिर भक्तजनों ने मंदिर में शिवजी की पूजा अर्चना की तथा सुख समृद्धि की प्रार्थना की. परंपरा के अनुसार सोमनाथ मंदिर के परिसर में क्षेत्र की महिलाएं हर वर्ष सावन माह में हजारी के फूलों की रोपाई करते हैं. इन फूलों की उचित देख रेख के बाद वर्ष भर शिवजी की पूजा अर्चना में भक्तगण इन्हीं फूलों को चढ़ाते हैं. क्षेत्र के अर्जुन राठ, भाना राठ, फल्या, मल्ला खोली, रतुराठ, जैंचोली, पल्यूड़ा, हट्यूड़ा, रैत, बैगनिया, जाल, धौलाड़ और माला आदि की दर्जनों महिलाओं ने शिव मंदिर परिसर में फूलों की रोपाई की. इस मौके पर महिलाओं ने हुड़के की थाप पर झोड़ा गायन कर महादेव और देवी देवताओं का आह्वान भी किया.