Holi of Gairsain: गैरसैंण में रंगों के त्यौहार की धूम, होली के गीतों पर जमकर थिरकीं महिलाएं - Holi colors in Gairsain
अपनी समृद्ध परंपरा के लिए जाने जाने वाले उत्तराखंड में होली का रंग सब पर चढ़ा हुआ है. जगह-जगह होलियारों की टोलियां रंग खेलने के साथ होली गीत गा रही हैं. उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के सलियाणा गांव में भी होली की गीत जमकर गूंज रहे हैं. यहां महिलाओं ने रंग खेलने के बाद सामूहिक रूप से होली गीत गाए. ढोल मंजीरे की थाप पर होली गीतों की छटा देखते ही बन रही थी. गैरसैंण की महिलाओं के होली गीत ने रंग जमा दिया. उत्तराखंड के सबसे ऊपरी हिमालयी जिले उत्तरकाशी से लेकर पिथौरागढ़ चंपावत तक होली के गीत गूंज रहे हैं. केसरी रंग डालो वृंदावन को...सांवरी रंग डालो वृंदावन को.. जैसे होली गीत गैरसैंण की फिजाओं में खूब गूंजे.