हरिद्वार के रिहायशी इलाके में घुसा जंगली सूअर, 4 लोगों को किया जख्मी - राजाजी टाइगर रिजर्व नेशनल
हरिद्वार के रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों का आना लगातार जारी है. ताजा मामला हरिद्वार पोस्ट ऑफिस के पीछे स्थित कॉलोनी का है. जहां जंगल से निकलकर जंगली सूअर कॉलोनी में आ पहुंचा. जिसका वीडियो एक स्थानीय निवासी ने बना लिया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह सूअर ने कॉलोनी में अफरा-तफरी का माहौल बना दिया. इस दौरान जंगली सूअर ने 4 लोगों पर हमला किया, जिसमें 2 बच्चे, एक बुजुर्ग महिला और एक कर्मचारी को गंभीर रूप से चोटें आई है. घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले स्थानीयों ने जंगली सूअर को जंगल की ओर खदेड़ दिया. वहीं, वन विभाग और राजाजी टाइगर रिजर्व नेशनल क्षेत्र को लेकर आपसी में ही समन्वय नहीं बना पा रहे हैं. दोनो एक दूसरे पर बात टालते हुए क्षेत्र की जिम्मेदारी बता रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST