गंगा में डूबे बुजुर्ग 'अमर' सिंह, मौत के मुंह से खींच लाया 'देवदूत', देखिये वीडियो - Devprayag Sangam latest news
'जाको राखे साईंया मार सके ना कोय' ये कहावत देवप्रयाग संगम नगरी में चरितार्थ हुई. यहां संगम पर आये एक बुजुर्ग का अचानक पैर फिसल गया. जिसके बाद वह नदी की तेज धारा में बह गया. इस बीच उत्तराखंड पुलिस के एक जवान की नजर नदी में बहते इस बुजुर्ग पर पड़ी. इसके बाद पुलिस जवान ने बिना देर किये नदी में छलांग लगाते हुए डूबते हुए शख्स को बचा लिया. इस रेस्क्यू में अगर चंद मिनटों की देर हो जाती तो डूबने वाला शख्स नदी के तेज बहाव में बह जाता. जिससे उसके साथ कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती थी. नदी में बहने वाला बुजुर्ग हिंडोलाखाल के रहने वाले अमर सिंह थे, जो पूजा पाठ करने के लिए देवप्रयाग संगम पर आये हुए थे. वे संगम में स्नान करने के लिए नदी में उतरे ही थे की उनका पैर फिसल गया. जिसके बाद वह नदी की तेज धारा में बह गये. जिसके बाद जल पुलिस के जवान पीयूष चौहान ने उनकी जान बचाई. देवप्रयाग थाना प्रभारी देवराज शर्मा ने बताया जल पुलिस के जवान पीयूष की बहादुरी से अमर सिंह की जान बच गई. अमर सिंह का इलाज सीएचसी देवप्रयाग में किया जा रहा है. अमर सिंह खतरे से बाहर हैं.